रामनगर, अप्रैल 25 -- रामनगर, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहलगाम हमले को निंदनीय बताते हुए कहा कि केंद्र सरकर हमलावर और उनको संरक्षण देने वालों की कमर तोड़ने काम करे। शुक्रवार को नगर पालिका पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेसियों ने स्वागत किया। कहा कि पहलगाम में जो हमला हुआ है, वह बेहद निंदनीय है. आतंकवादियों को केवल जवाब नहीं, बल्कि सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड में खनन और शराब माफियाओं के मुद्दे पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां खनन और शराब माफिया को खुला संरक्षण मिल रहा है। सरकार में अवैध खनन अब भ्रष्टाचार नहीं बल्कि शिष्टाचार बन गया है। कहा कि उन्हें न केवल राज्य की चिंता है, बल्कि देश की सुरक्षा, लोकतंत्र और सामाजिक समरसता बचाए रखने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मो अकरम, पुष्कर द...