बदायूं, अप्रैल 27 -- ताश खेलने के दौरान युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुजुर्ग किशन पाल सिंह का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत के स्पष्ट कारण सामने न आने से डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कर जांच को भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं बुजुर्ग द्वारा कुल्हाड़ी मारकर घायल किए गए युवक ओमेंद्र सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव वनगवां के 35 वर्षीय ओमेंद्र सिंह कुछ साथियों के साथ तालाब किनारे पेड़ की छांव में ताश के पत्ते खेल रहे थे। इसी दौरान गांव के 60 वर्षीय किशन पाल सिंह पहुंचा और कुल्हाड़ी से ओमेंद्र पर वार कर दिया। हमले के बाद ओमेंद्र के साथियों ने हमलावर बुजुर्ग को पकड़ लिया, लेकिन वह बेहोश हो गया। घायल ओमेंद्र को परिजन ...