लखनऊ, अक्टूबर 13 -- मोहनलालगंज। मेगा स्टेट कालोनी के लोग बीते कई दिनों से एक हमलावर बंदर के आतंक से परेशान है। बंदर छोटे बच्चों पर अचानक हमला कर दे रहा हैं। दो दिन पूर्व बंदर ने पीजीआई कर्मी के पांच वर्षीय बेटे पर हमला कर जख्मी कर दिया था। बंदर ने पूर्व में भी कई बच्चों पर हमला कर चुका है। कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को एसडीएम से मुलाकात कर बंदर से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...