बागपत, सितम्बर 7 -- क्षेत्र के बसी गांव के ग्रामीणों ने गांव में बढ़ती हमलावर बंदरों की समस्या से परेशान होकर शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में बंदरों को जल्द पकड़वाने की मांग की और घायल ग्रामीणों के फोटो भी उन्हें दिखाए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है, जिनमें से अधिकतर हमलावर बने हुए हैं। आए दिन ये बंदर ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में ही कृपाराम, विनोद कुमार, चांदवीर और सचिन सहित दस से ज्यादा लोग बंदरों के हमले में घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बंदरों का खौफ इतना बढ़ चुका है कि लोग दिन तो छोड़िए, रात में भी चौन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम से बंदरों को पकड़वाने के लिए तुरंत...