हापुड़, अप्रैल 11 -- कई राहगीरों पर हमला करने वाले तेंदुए की धरपकड़ में विफल साबित हुए वन विभाग ने जंगल में लगाया हुआ पिंजरा भी हटा दिया है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में व्याप्त दहशत और भी बढ़ गई है। गढ़, सिंभावली और बहादुरगढ़ क्षेत्र से जुड़े नवादा कलां, बुकलाना, हशूपुर, अठसैनी, धनपुरा और माधापुर समेत कई गांवों में तेंदुए दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई थी। इसी दौरान तेंदुए ने बसपा नेता धर्मसिंह नवादा, भूपसिंह बुकलाना, सहाना मलिक बक्सर पर हमला कर दिया था, जिससे भयभीत किसानों ने फसलों की तो दूर बल्कि पशुओं के लिए जंगल से चारा तक लाना कई दिनों तक बंद कर दिया था। दहशत के साथ ही जनाक्रोश बढऩे पर वन विभाग ने कोई बी देरी किए बिना जंगल में पिंजरा लगाकर उसमें एक बकरा भी बंद कर दिया था, ताकि उसे निवाला बनाने के लालच में तेंदुआ पिं...