शामली, जनवरी 29 -- जानलेवा हमलें के मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान सफलता नहीं मिली। मंगलवार को हरियाणा के जनपद यमुनानगर के थाना बुरिया में तैनात एसआई नरसिंह ने अपनी टीम के साथ कोतवाली पहुंचकर आमद दर्ज कराई। बताया गया कि वर्ष 2019 में उनके थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला की घटना हुई थी, जिसमें कैराना के गांव गोगवान निवासी एक आरोपी फरार चल रहा है। हरियाणा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गांव में जाकर दबिश दी। इस दौरान टीम के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी, जिसके बाद टीम को बेरंग ही लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...