बगहा, फरवरी 7 -- बेतिया,एक संवादाता। साठी थाना छेत्र के बेलवा गाँव में कुछ लोगों ने घर मे घुसकर मारपीट कर दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान लगभग 95 हजार की राशि लूटकर फरार हो गए। किसी पुरानी रंजिश के मामले में हमलावरों ने लगभग 18 वर्षीय नाजिस के घर पर हमला कर दिया। उस समय नाजिस अपने परिजनों के साथ घर पर ही था। हमलावरों ने घर में घुसते ही मारपीट शुरु कर दी जिसमें दो लोग घायल हुए। नाजिस को बचाने के लिए उसका मित्र लगभग 18 वर्षीय अफरुद़दीन आलम वहां पहुंचा। हमलावरों ने उसे भी चाकू मार कर जखमी कर दिया। उस समय घर पर महिलाएं भी थी। बचाने के क्रम में उनको भी हल्की चोटें आयी है। परिजनों के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जमा हो गए। आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। इस दौरान हमलावरों ...