बहराइच, मई 2 -- बहराइच। रामगांव थाने के मोहम्मद नगर के मजरे काजी जोत निवासी नसीरूद्दीन पुत्र कल्लन खान के रिश्तेदार को कुछ बरजोरो ने 19 अप्रैल की रात लगभग 10:12 बजे मोबाइल पर काल कर धमकी दी कि वह लोग नसीरूद्दीन को मार डालेंगे। रंजिश की शुरुआत सात मार्च को तब हुई। जब बच्चों के विवाद में बब्लू आदि ने नसीरूद्दीन के साथ मारपीट की। यही नही फिर 19 अप्रैल को हमलावरों ने उसे पीटा। इसी रात जब रिश्तेदार को काल कर धमकाया गया। तबसे नसीरूद्दीन काफी घबरा गया। काफी हिम्मत कर उसने इन घटनाओं की तहरीर 29 अप्रैल की देर शाम थाने में दी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...