बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच। हरदी थाने के बम्भौरी के मजरे पांडेयपुरवा गांव निवासी दिनेश शंकर पांडे पुत्र पन्ना लाल चार सितम्बर को सुबह साढ़े दस बजे गांव से शहर आने को घर से निकला। बैरीसालपुरवा में बीएलओ मतदाता लिस्ट संसोधन को आए थे। उनसे बात करने लगा। इसी दौरान डीहा निवासी रंजीत, दीपू, अतुल, विनोद गालीगलौज कर दिनेश पर हमला कर दिए। वह जान बचा कर भागा। तो हमलावर उसे दौड़ा कर लाठी, डंडे व कुर्सी से पीटते रहे। लोगों ने उसकी जान बची। पीड़ित थाने आया तो पुलिस ने घायल को मेडिकल को सीएचसी भेजा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...