हापुड़, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद में रविवार की रात को गांव बड़ौदा हिंदवान के हमलावरों ने युवक को रास्ते में रोक कर बेहरमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक को अधमरा छोड़कर हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार की सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य हमलवारों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गांव कस्तला कास्माबाद निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका पुत्र दिपांशु रविवार की रात को गांव बड़ौदा हिंदवान की तरफ जा रहा था। जैसे ही गांव के रास्ते पर पहुंचा तो अनुज उर्फ पाकी, प्रशांत, दीपक, मेहर, दीपांशु, भीमा और अज्ञात ने आकर पुत्र को रोक लिया और गाली गलौच करने लगे थे। पुत्र के विरोध करने पर लाठी डंडे, धारदार हथियार और लोहे की रॉड से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे पुत्र गंभीर रूप से घ...