हाथरस, दिसम्बर 1 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान के निकट बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। हाथ में गोली लगने से घायल व्यक्ति को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। सूचना के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल से घटना की जानकारी ली। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव टुकसान निवासी 48 वर्षीय राजपाल सिंह पुत्र सोरन सिंह शनिवार की देर रात अपने भाई शिव कुमार के साथ बाइक द्वारा गांव की ओर जा रहा थे। राजपाल रंगाई-पुताई का काम करते हैं। आरोप है कि गांव के पास ही बाइक पर सवार होकर आए दीपक व कलुआ और उनके पिता पप्पू निवासी टुकसान ने गोली चला दी। गो...