बहराइच, सितम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता। दवा लेने बाइक से जा रहे युवक को सोमवार दोपहर में घात लगाए हमलावरों ने लाठी डंडे, धारदार हथियार से घायल कर दिया। असलहे की नाल सटा गोली चलाए जाने पर मिस होने से जान बच गई। बचाने आए तीन परिजनों को भी हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को थाने लाए जाने पर चिकित्सकों ने चिरैय्या टांड़ सीएचसी मेडिकल को भेजा है। हुजूरपुर थाने के खजुवा पट्टी गांव निवासी निरंकार सिंह पुत्र राम गोपाल सिंह सोमवार दोपहर में लगभग 3:30 बजे बाइक से पटसिया चौराहे से दवा लाने को घर से निकले थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए हमलावरों ने उसे रोक लाठी डंडे, धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने कनपटी पर नाल रख असलहे से गोली चलाई। जो मिस होने से जान बच गई। इसी ...