नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी स्थित संजय कॉलोनी में शुक्रवार रात एक सेल्समैन और उसकी पत्नी पर हमला कर दो बदमाश फरार हो गए। घायल दंपति को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों मोहित व अमन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सुनील रात करीब 9:45 बजे सब्जी लेने गंगा विहार जा रहे थे, जब रास्ते में मोहित और अमन ने उनका रास्ता रोक लिया। सुनील के विरोध करने पर दोनों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह बचकर सुनील घर भागे और दरवाजा बंद कर लिया। इसी दौरान मोहित चाकू लेकर घर तक पहुंच गया और दरवाजा पीटते हुए हंगामा करने लगा। शोर सुनकर सुनील की पत्नी बाहर आईं और उसे जाने को कहा, जिस पर मोहित ने उनके पैर में चाकू मार दिया और अमन के साथ फरार हो गया। पीसीआर टीम ने तुर...