नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मंगोलपुरी इलाके में गुरुवार देर रात मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। कार सवार दो युवकों ने एफ ब्लॉक में बैठे दो दोस्तों पर अचानक हमला कर दिया। इस दौरान 28 वर्षीय संजय की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका दोस्त अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना मिलते ही मंगोलपुरी थाना पुलिस, क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। हत्या और हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार संजय और अनिल दोनों बेरोजगार थे और मंगोलपुरी एफ ब्लॉक में रहते थे। संजय अपने माता-पिता के देहांत के बाद बहन और चार भाइयों के साथ रहता था। अनिल भी परिवार के साथ एफ ब्लॉक में ही रहता है और उसकी आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर बताई गई है। घटना गुरुवार रात कर...