बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता बबेरू कस्बे के शास्त्री नगर में शनिवार को रात में चंगेलियां निकल रही थी। दरवाजे पर खड़ी मां-बेटी को चंगेलिया में शामिल चार युवकों ने मारापीटा और गाली-गलौज की। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शास्त्री नगर बबेरू निवासी बिद्या देवी पत्नी परदेशी राजपूत ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि चंगेलिया निकलते समय मर्का रोड निवासी बुद्धविलास, राज, रोहित व विकास ने अकारण गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा। मारपीट में 16 वर्षीय बेटी रागिनी व उसे गंभीर चोटें आईं। बीच बचाव करने आए पड़ोसी संदीप को भी पीटा। पुत्री रागिनी का सोने का लॉकेट भी गिर गया। जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...