लखनऊ, फरवरी 25 -- कोर्ट से घर जा रहे अधिवक्ता को सोमवार की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने ओवरटेक कर रोक लिया और उन पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने अधिवक्ता को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना अंजाम देकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। अधिवक्ता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। चिनहट इलाके के तिकोनिया गांव निवासी मनीष कुमार ने बताया कि उनके भाई आशाराम रावत सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं। सोमवार की देर शाम को वह कोर्ट का काम निपटाने के बाद बाइक से घर आ रहे थे। जब वह थाना क्षेत्र के गोयला गांव के करीब तालाब के पास पहुंचे, तभी बाइकों पर सवार छह-सात अज्ञात लोगों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद हमलावरों ने लोहे की रॉड व धारदार हथियार से वार कर आशाराम को गंभीर रूप से ...