जहानाबाद, सितम्बर 23 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। दलित अति पिछड़ा और महिलाओं पर बढ़े हमले तथा हमलावरों को सरकारी संरक्षण का आरोप लगाते हुए माले कार्यालय से पटना गया मार्ग पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। प्रतिवाद मार्च अरवल मोड़ पर सभा में तब्दील हो गया। नेताओं ने कहा कि नवादा में संतोष मांझी की एक निजी अस्पताल के संचालक डॉक्टर निर्भय कुमार पांडे द्वारा पीटकर हत्या करने के पूर्व उनके दोनों आंखों को फोड़ डाला गया। दूसरी घटना जहानाबाद जिले के काको बाजार में 17 सितंबर को सब्जी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन की हत्या कर दी गई। आज पूरे बिहार में गुंडाराज चल रहा है। स्कीम वर्करों द्वारा मांग करने पर लाठियां बरसाई जा रही है। किसान, मजदूर ,छात्र, बेरोजगार नौजवान पूरी तौर पर तबाह हैं। हम इस सभा के माध्यम से यह मांग करते हैं कि हत्यारों को अविलंव गिरफ्तार किया जा...