बरेली, मई 20 -- हाजीपुर खजुरिया गांव में किसान के घर तलवार व पत्थरों से हमला करके फायरिंग करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हिंदू युवा वाहिनी ने आरोपियों को हमले के मुकदमे में जेल भेजने की मांग की है। फरीदपुर के हाजीपुर खजुरिया के कृष्ण पाल सिंह के घर के सामने आरोपी ढकनी के विशाल सागर की कार में टक्कर मारकर पीट रहे थे। कृष्ण पाल सिंह और उनके बेटों ने विशाल को बचा लिया। इसके बाद दबंगों ने कृष्ण पाल के घर के दरवाजे को तोड़कर कई राउंड फायरिंग करते हुए तलवारों से प्रहार करके पूरे परिवार को घायल कर दिया। इस दौरान दबंगों ने पथराव भी किया। कृष्ण पाल के बेटे अमित तोमर की तहरीर पर पुलिस ने ...