बाराबंकी, फरवरी 14 -- अयोध्या, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय मंझनपुर अमानीगंज के प्रधानाध्यापक उमाशंकर चौरसिया के ऊपर प्राणघातक हमले में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिक्षक सड़कों पर उतरने को होंगे बाध्य। यह चेतावनी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय ऑडिटर व जिलाध्यक्ष अयोध्या नीलमणि त्रिपाठी ने दी। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया। जिला मंत्री डॉ. चक्रवर्ती सिंह ने इस घटना को दुस्साहसिक बताते हुए कहा कि विद्यालय से लौटते समय किए गए हमले से शिक्षक समुदाय में आक्रोसित है। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि दिनदहाड़े जानलेवा हमले से शिक्षकों में भय व तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। हमलावरों के विरुद्ध कठोतम कार्रवाई की जरूरत है। विगत दिनों अमानीगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्य...