बागपत, जुलाई 31 -- विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रखंड प्रभारी के साथ मारपीट और उसकी बहनों के साथ अभद्रता करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली पर धरना शुरू कर देने की चेतावनी दी। क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का रहने वाला हिमांशु त्यागी विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का खेकड़ा प्रखंड प्रभारी हैं। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि चार दिन पहले हिमांशु त्यागी कार से रटौल जा रहा था। कार में उसके साथ उसकी दो बहने भी थी। रटौल के पास बाइक और कार सवार आधा दर्जन युवकों ने उसकी कार को रुकवा लिया था। उसके साथ मारपीट की थी। उसकी बहने उसके बचाव में आई थी तो उनके साथ अभद्रता की थी। एक आरोपी को नामजद करते हुए तभी घटना की रिपोर्ट दर्ज ...