रामपुर, नवम्बर 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसान नेता प्रमोद यादव के हमलारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बेमियादी की चेतावनी दी है। रविवार को नगर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाकियू की बैठक आयोजित हुई। इसमें कहा गया कि पिछले दिनों कुछ लोगों ने धुरियाई निवासी किसान नेता प्रमोद यादव पर घर लौटते वक्त जानलेवा हमला कर दिया था। मुकदमे के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसको लेकर किसानों ने बैठक में नारेबाजी की और कोतवाल संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें संगठन ने चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पंद्रह नवम्बर को किसान बेमियादी धरने पर बैठकर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव दरयाव सिंह यादव, रामदास मौर्य, राजपाल सिंह, अखलाक हुसैन, भूप सिंह यादव, चौधरी तेजपाल सिंह, रामस्वरूप मौर्य, दीपचंद, प्रमोद कुमार, ...