लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवक पर रंजिश में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक का सिर फट गया और हाथ टूट गया। मोबाइल व गाड़ी भी तोड़ दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आजमगढ़ के बिलरियागंज व हालपता सुशांत गोल्फ सिटी के एकतानगर निवासी अवधेश यादव के मुताबिक सोमवार दोपहर वह बाइक से जा रहा थे। तभी एकता नगर कॉलोनी मोड के पास यहीं का निवासी शरद यादव अपने 5-6 अज्ञात साथियों के साथ रोक कर विवाद के चलते हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया। हाथ टूट गया। हमलावरों ने मोबाइल व बाइक भी तोड़ दी। आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...