बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। नगर के बड़ा पुल चौराहे पर गुरुवार की रात अधिवक्ता पर हमलाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। साथी पर हुए हमला की सूचना पाकर भारी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस के समय पर न पहुंचने से नाराज अधिवक्ता रात में धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। मुकदमा दर्जकर आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। रात को मुकदमा दर्ज कर लिया गया,लेकिन गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके अलावा बार काउंसिल के चुनाव में सदर समेत अन्य तहसीलों के अधिवक्ताओं ने मतदान नहीं किया है। जिला बार संघ अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात अधिवक्ता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव अपने साथी शशिमोहन के घर खिचड़ी भोज पर जा रहे थे। कुछ सामान खरीदने के लिए रात करीब नौ ...