कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कोडरमा द्वारा झारखंड के महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित "हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता" का विजेता सम्मान समारोह आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता 19 नवम्बर को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1500 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया था। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत समिति चिन्ह और पुष्पगुच्छ के साथ सम्मानित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका डॉ. नीरा यादव उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा-"विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करें और कोडरमा का नाम हर क्षेत्र में र...