कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कोडरमा द्वारा बुधवार को जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया में आयोजित हमर बिरसा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में जिले भर से लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख प्रो. बीरेंद्र कुशवाहा एवं नगर अध्यक्ष सतीश यादव ने माता सरस्वती, युवा प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं झारखंड के महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया गया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 5001 रुपये नकद, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। द्वितीय स्थान पर आए प्रतिभागी को 2500 रुपये, मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया जाएगा। तृतीय स्थान को 1500 रुप...