बिलासपुर, सितम्बर 28 -- छत्तीसगढ़ को खनिज संपदा के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी जाना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में कई ऐसी डरावनी जगह हैं, जहां जाने के नाम से ही यहां के लोगों के पसीने छूटने लगते हैं। ऐसी ही जगहों में से एक है बिलासपुर का तारबहार रेलवे क्रासिंग। कुछ लोगों की बातें आपकी रूह कंपा देगी,कुछ ऐसी बातों से इत्तेफाक ही नहीं रखते और इसे मनगढ़ंत मानते हैं, लेकिन सच्चाई तो भगवान ही जानें। तारबहार रेलवे क्रासिंग पर अभी एक अंडर ब्रिज बन चुका है। जब हादसा हुआ था,तब अंडर ब्रिज नहीं था। तारबहार... दरअसल, यह जगह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में है। तारबाहर रेलवे क्रॉसिंग को लेकर यह कहा जाता है कि साल 2011 में यहां पर 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद यहां से गुजरने वाले लोगों में खौफ रहता है। लोगों का कहना है कि यहां आत्मा भटकती...