रायपुर, सितम्बर 8 -- छत्तीसगढ़ के उस डॉक्टर की बात... जिसे लोग शनिचर डॉक्टर कहते हैं... बात उस डॉक्टर की जिसे लोग 'चाउर वाले बाबा' के नाम से जानते हैं... बात उस डॉक्टर की जो 'मुख्यमंत्री' की कुर्सी पर बैठा और रिकॉर्ड बना डाला... उस डॉक्टर का नाम है 'डॉ. रमन सिंह'। छत्‍तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह को आम लोग चाउर (चावल) वाले बाबा के रूप में जानते हैं। देश में धान के कटोरे के रूप में विख्यात छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को बहुत मामूली कीमत पर चावल देने के लिए उन्‍हें यह नाम मिला। नया राज्‍य बनने के बाद अजीत प्रमोद जोगी छत्‍तीसगढ़ के पहले मुख्‍यमंत्री बने थे, लेकिन राज्‍य के पहले निर्वाचित मुख्‍यमंत्री का तमगा डॉ. रमन सिंह के नाम दर्ज है। हमर छत्तीसगढ़ सीरिज में आज हम आपको बताएंगे गांव, गरीब और किसानों के मसीहा के रूप में विख्यात डॉ. रमन सिंह के बारे मे...