आदित्यपुर, नवम्बर 10 -- ग़म्हरिया।रांची में आयोजित हमर अधिकार मंच (एचएएम)के पदाधिकारियों की बैठक अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से व्यक्ति के मौलिक अधिकारों जैसे आरटीआई, आरटीएस, आरटीई, मानवाधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, गरिमापूर्ण जीने का अधिकार, वाक् एवं अभिव्यक्ति का अधिकार, भोजन का अधिकार, वनाधिकार, जैसे दर्जनों अधिकारों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि हमर अधिकार मंच समय-समय पर विभिन्न अधिकारों पर कार्यशाला का आयोजन कर जनता को जागरूक करेगा और इन अधिकारों पर बने अधिनियम और उनके लिए सरकार के द्वारा बनाए गए आयोग की जानकारी उपलब्ध कराएगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के मनोनयन पर चर्चा हुई। इसके तहत सर्वसम्मति से रश्मि को सरायकेला-खरसावां का जिला संयोजक बनाया गया। झारखंड के 24 जिलों में मंच का विस्तार किया...