छपरा, अक्टूबर 29 -- बनियापुर में पहुंचे तेजप्रताप, जनसभा को किया सम्बोधित बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमरा स्मार्ट सिटी ना, स्मार्ट गांव चाहीं। उन्होंने बनियापुर के खेल मैदान में बुधवार को पार्टी की प्रत्याशी पुष्पा कुमारी के पक्ष मेंआयोजित सभा के दौरान मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे व झांसे में नहीं आना है। कुछ बहुरूपिया हमको पार्टी से षड्यंत्र करके बाहर कर दिए हैं। बहुत सारे जयचंद हमारे पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी योजनाओं को नालंदा लेकर चले जाते हैं। बिहार के सभी कार्यालयों में बिना घूस लिए हुए काम नहीं होता है। बिहार में हत्या, लूट व बलात्कार की घटना आम हो गई है। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में मोदी जी चीनी मिल चालू कर...