भोपाल, मार्च 12 -- मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मध्य प्रदेश सरकार का बजट विधानसभा में पेश किया। वित्तमंत्री ने 4 लाख 21 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया और इसे समाज के सभी वर्गों के अनुकूल बजट बताया। वित्तमंत्री ने कहा कि साल 2025-26 के बजट में हमने चार वर्गों GYAN पर विशेष फोकस किया है। आगे इसका मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि GYAN यानी गरीब, युवा, किसान और नारी कल्याण। वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है वर्ष 2047 तक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाकर 250 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बजट में सर्वजन हिताय का ध्यान रखा है। बजट को सर्वस्पर्शी और समावेशी बनाया गया है। युवाओं को रोजगार देने, औद्योगिक विकास और चिकित्सा सुविधाओं के लिए विशेष प्...