ढाका, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश छात्र लीग (बांग्लादेश छत्र लीग) के महासचिव शेख एनान ने छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या में आवामी लीग की संलिप्तता के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार का ही एक षड्यंत्र करार दिया है। शेख एनान ने हादी की हत्या के बाद हुई हिंसा की भी कड़ी निंदा की और अंतरिम सरकार पर इस्लामी आतंकवादियों व कट्टरपंथियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। बता दें कि बांग्लादेश छात्र लीग शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का छात्र संगठन है। एक अज्ञात स्थान से एएनआई को दिए इंटरव्यू में एनान ने कहा- बांग्लादेश की स्थिति बेहद दुखद है। यूनुस सरकार इस्लामी आतंकवादियों और कट्टरपंथियों को संरक्षण दे रही है ताकि वह अगस्त 2024 की घटना के बाद सत्ता में बनी रहे। सत्ता में आने के बा...