नई दिल्ली, मई 20 -- दिल्ली में भाजपा सरकार और आप के बीच इस समय हाउस टैक्स और यूजर चार्ज को लेकर उठा-पटक मची हुई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी में आप सरकार ने हाउस टैक्स पर छूट और माफ करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन भाजपा ने कूड़ा उठाने के नाम पर दिल्ली की जनता पर यूजर चार्ज थोप दिया है। आम आदमी पार्टी ने बजट के अंदर विशेष बात सम्मिलित की थी- दिल्ली के 100 गज तक के प्रॉपर्टी, चाहे मकान हो या दुकान- उनके हाउस टैक्स माफ कर दिए जाएंगे। वहीं 500 गज तक की प्रॉपर्टी पर टैक्स 50 फीसदी कर दी जाएंगे। सौरभ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मन मुताबिक एक कमिश्नर लगाया हुआ है, जिसने अब तक उसको लागू नहीं किया है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि उस टैक्स माफी को अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसके अलावा एक...