पटना, अक्टूबर 2 -- Tejaswi Yadav: आज गांधी जयंती है। पूरा देश राष्ट्रपिता को नमन कर रहा है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जारी बयान में कहा है कि हम याद करते हैं 𝟐 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 का वो ऐतिहासिक दिन जब प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के उपमुख्यमंत्री के तौर पर हमने दशकों पुराने अपने जातिगत जनगणना के संकल्प को बिहार में जातीय सर्वेक्षण करवा कर पूरा किया था और रिपोर्ट सार्वजनिक की थी। तेजस्वी यादव ने कहा है कि 𝟐 अक्टूबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 के उसी विशेष दिन रिपोर्ट प्रकाशित कर हमने एलान कर दिया था कि अब समूचा देश जातीय जनगणना चाहता है। इसमें अब हम देर नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष ने इस अड़ियल सरकार को झुका दिया, भाजपा और आरएसएस वाले लोग, जो दिन-रात जातीय जनगणना की खामियां बताते थे, उसके विरोध में बयान देते थे। उनसे ही ...