अहमदाबाद, अक्टूबर 31 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर शुक्रवार को पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय एकता दिवस पर परेड की सलामी लेने के बाद प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की देशसेवा का उल्लेख किया तो कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे हमले किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक परिवार के अलावा अन्य लोगों को अपमान किया गया। उन्होंने सरदार पटेल के अलावा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और राममनोहर लोहिया आदि के अपमान का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश में राजनीतिक छुआछूत को कल्चर बना दिया गया। कांग्रेस सरकार में सरदार पटेल और उनकी विरासत के साथ क्या-क्या हुआ है। बाबा साहब के साथ क्या किया? नेताजी के साथ क्या किया? डॉक्टर लोहिय...