जगदलपुर, अक्टूबर 4 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से एक बार फिर हथियार डालने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में बस्तर दशहरा महोत्सव में शाह ने कहा कि हमने बहुत अच्छी सरेंडर नीति बनाई है। साथ ही कहा कि मां दंतेश्वरी से प्रार्थना की कि वे हमारे सुरक्षा बलों को शक्ति दें ताकि वे 31 मार्च 2026 तक बस्तर क्षेत्र को लाल आतंक से मुक्त कर सकें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को माओवादियों के साथ बातचीत की संभावना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की लाभदायक सरेंडर और पुनर्वास नीति को स्वीकार करके हथियार डालने होंगे। शाह ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा महोत्सव को संबोधित किया। इससे पहले शाह ने प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजन किया। बस्तर दशहरा महोत्सव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और...