नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल चलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए कश्मीरी डॉक्टर मुज्जिल शकील की मां का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उन्हें बेटे की किसी भी गतिविधि की कोई जानकारी नहीं थी। लाल किले पर हुए कार धमाके के बाद इस आतंकी मॉड्यूल के तार भी धमाके से जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब शीकल की मां ने अपने बेटे को रिहा करने की मांग की है। दरअसल डॉ. मुजम्मिल शकील को सोमवार की सुबह फरीदाबाद के धौज गांव में उनके किराए के मकान से 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनकी मां, नसीमा, ने अब दावा किया है कि मुजम्मिल बहुत पहले ही घर छोड़ चुका था। उन्होंने बताया कि शकील लगभग चार साल पहले घर से चला गया था। वह दिल्ली में एक डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था। इस दौरान हमें उसके बारे...