रांची, नवम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि छुट्टियों का मौसम दस्तक दे रहा है और प्रकृति ने आपको झारखंड बुलाने के लिए पहले से ही अपनी तैयारियां कर ली हैं। जहां हरियाली सिर्फ रंग नहीं-एक एहसास है। जहां आदिवासी संस्कृति सिर्फ देखी नहीं, जी जाती है। जहां हर झरना, हर पहाड़ी और हर हवा का झोंका., आपको एक ही बात कहता है: "धीरे चलिए, जीवन आपका इंतजार कर रहा है। हमने झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुविधाओं को नए सिरे से संवारा है, ताकि आपका सफर सिर्फ सुरक्षित ही नहीं, अनुभवों से भरा हो। ताकि छुट्टियां सिर्फ बीतें नहीं, याद बनें। सीएम सोरेन ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम से लेकर मां रंकिनी, मां दिउड़ी, मां छिन्नमस्तिका, मां गढ़देवी से लेकर इटखोरी की आध...