पटना, नवम्बर 9 -- कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी। हमने जितने भी वादे किए हैं, उसे पूरा करेंगे। पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण में भी जनता का विश्वास मिलेगा। गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सृजन घोटाले के आरोपित को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं, वहीं जब छात्र नौकरी और रोजगार मांगते हैं तो उसका हाथ पांव पुलिस द्वारा तोड़ा जाता है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का बुलेटिन जारी करना चाहिए। आरोप लगाया कि भाजपा की वोट चोरी दिखने लगी है। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि बिहार के लोग हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं। पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ...