प्रयागराज, अप्रैल 23 -- रोमन कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर बुधवार को सेंट जोसेफ कैथेड्रल में उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व श्रद्धांजलि सभा हुई। इलाहाबाद डायोसिस परिवार के सदस्यों ने पोप के चित्र के सामने सिर झुकाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रार्थना के दौरान इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मस्करेन्हस ने अपने संदेश में कहा कि हमने एक महान आत्मा, आध्यात्मिक मार्गदर्शक और जन-जन के पोप को खो दिया है। बिशप ने कहा कि पोप ने अंतर धार्मिक संवाद को बढ़ावा दिया और शरणार्थियों की देखभाल को अपनी प्राथमिकता बताई थी। इस दौरान बिशप ने पोप के साथ अपने वैयक्तिक साक्षात्कार के अनुभव को परिवार के सदस्यों के बीच साझा किया। उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस अत्यंत सरल स्वभाव के थे। उनका जीवन सेवा, करुणा व न्याय के मूल्यों का...