नई दिल्ली, जून 22 -- Iran Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में अमेरिका के आ जाने के बाद क्षेत्र की स्थिरता को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है। इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री ने अब्बास अराकची ने इजरायल और अमेरिका के ऊपर ईरानी परमाणु केंद्रों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह देश जानबूझकर कूटनीतिक प्रयासों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। तुर्किए की राजधानी इस्तांबुल में मीडिया से बात करते हुए अराघची ने कहा कि हम परमाणु के मुद्दे पर वाशिंगटन से बात कर रहे थे लेकिन 13 जून को इजरायल ने हमला करके हमारी इस बातचीत को खत्म करवा दिया। उसके बाद हम जब यूरोपीय संघ के साथ बातचीत कर रहे थे तो कल अमेरिका ने हम पर हमला करके उसको खत्म करवा दिया। दुनिया भर और खासतौर पर यूरोपीय संघ की तरफ से कूटनीति की तरफ आने की स...