नई दिल्ली, फरवरी 22 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पहली बार पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी शिद्दत और स्ट्रेटजी के साथ चुनाव लड़ा है। हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हमें अपने आप को बधाई देना है कि हमने अपना कर्म अच्छा किया, लेकिन फल तो ऊपरवाले के हाथ में होता है। केजरीवाल ने कहा कि कर्म करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने काफी सोचा कि ये वाला चुनाव दिल्ली के लेवल पर जो नैरेटिव था और बहुत सारी चीजें थीं, कहीं भी किसी भी चीज में मैं यह नहीं समझता कि हम ऐसे नहीं ऐसे कर लेते, वैसे नहीं वैसे कर लेते। इस सारे चुनाव के जो हीरो हैं, वह आप लोग हैं। आप लोगों ने बहुत बर्दाश्त किया। आपमें से कइयों को मैं जानता हूं...