इंदौर, सितम्बर 13 -- केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत सरकार ने पिछले साल के लोकसभा चुनावों में केवल 240 सीटें जीतने के बावजूद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सुझाव पर वक्फ अधिनियम में संशोधन किया। यह बात उन्होंने इंदौर में आयोजित विहिप के लीगल सेल की एक अखिल भारतीय बैठक के दौरान कही। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने संगठन के विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों से वैवाहिक बलात्कार पर चल रही बहस के संबंध में सुझाव भी मांगे। मेघवाल ने कहा कि पिछले आम चुनावों में भाजपा को 543 में से केवल 240 सीटें ही मिलीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मज़बूत सरकार ने विहिप के सुझावों के आधार पर वक्फ कानून में बदलाव के लिए अधिनियम लेकर आई। उन्होंने विहिप कार्यकर्ताओं से कहा, 'हमने ...