लखनऊ, जुलाई 9 -- -'एक पेड़ मां के नाम' पौधरोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम में रोपे बरगद, नीम और पीपल के पौधे - बोले - अब तक रोपे गए पौधों में से 75 प्रतिशत पौधे हैं जीवित - कहा- धरती मां और जन्मदायिनी मां के लिए समर्पित है ये महा अभियान - हीटवेव को ग्रीनवेव में बदलने का हमने किया है काम : योगी - छाया, फल, मृदा संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पेड़ - एक सच्चा पुत्र वही, जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है - पौधरोपण महा अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प -जो अयोध्या कभी हो गई थी वीरान, आज वह त्रेतायुगीन वैभव की ओर है अग्रसर -मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का किया आह्वान बढ़ चढ़ कर करें पौधरोपण अयोध्या / लखनऊ-हिटी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को रामपुर ...