उरई, दिसम्बर 19 -- उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के एक ही गांव के प्रेमी युगल ने कुछ दिनों पहले भाग कर किसी मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। कई दिनों से छुपाते छुपाते फिर रहे इस प्रेमी युगल ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिवार वालों द्वारा परेशान किए जाने की बात कही और पुलिस से मदद मांगी है। हालांकि इस तरह के किसी वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। शुक्रवार को जिले के सोशल मीडिया पर एक प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो खुद को चुर्खी थाना क्षेत्र के एक ही गांव के निवासी बता रहे हैं। उनके मुताबिक वो पढ़ाई कर रहे हैं और बालिग है। उनके इस प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को हुई तो दोनों तरफ के लोगों ने अपने अपने बच्चों पर शिकंजा किया। पढ़ाई के लिए भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया तो मौका देख एक माह पहले प्रेमी युगल ने दिल्ली मे...