शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- निगोही-तिलहर मुख्य मार्ग पर सर्वहितैशी इंटर कॉलेज के पास स्थित हमजापुर गांव के वर्षों पुराने शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया। शुक्रवार दोपहर तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा और एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता ने हवन-पूजन के बाद मंदिर में नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापना की। मंदिर लंबे समय से जर्जर अवस्था में था, जिसके जीर्णोद्धार का कार्य सलोना कुशवाहा की निधि से कराया गया। पूरे परिसर में इंटरलॉकिंग भी लगवाई गई है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि ईश्वर की आराधना से आत्मबल मिलता है और दिन की शुरुआत भगवान के स्मरण से करनी चाहिए। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख भानू प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र, भूधरलाल वर्मा, नरेश वर्मा, मुन्ना कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...