शाहजहांपुर, मई 17 -- निगोही। बाइक सवार युवक ने ई-रिक्शा पर बैठी तिलहर थाना क्षेत्र के रानी खिरिया गांव निवासी माधुरी का कुंडल नोच लिया। शोरशराबा होने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। माधुरी ने बताया कि शुक्रवार 11 बजे अपनी मां रामेश्वरी के साथ निगोही सीएचसी से दवा लेने ई-रिक्शा से आ रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार हेलमेट लगाए युवक उसके नजदीक आ गया और कुंडल नोच ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...