शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- निगोही, संवाददाता। नगर पंचायत निगोही के हमजापुर चौराहे पर लंबे समय से हो रही जलभराव की समस्या पर आखिरकार प्रशासन हरकत में आया। एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ईओ कल्पना शर्मा को अतिक्रमण हटवाकर नाले की सफाई कराने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीते पांच सितम्बर के अंक में ''नाले पर अतिक्रमण की वजह से हमजापुर में जलभराव शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए एडीएम ने स्वयं निरीक्षण किया। हमजापुर चौराहा नगर का अति व्यस्त मार्ग है, जहां से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। यहां बरसात ही नहीं, बल्कि पूरे साल लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। सड़क निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी ने पानी निकासी के लिए दोनों ओर नाले बन...