कोसीकलां (मथुरा), नवम्बर 13 -- दिल्ली से वृंदावन बांके बिहारी तक जाने के लिए शुरु हुई बागेश्वर धाम के पीठाश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा गुरुवार को होडल अनाज मण्डी परिसर से चलकर गुरुवार दोपहर कोटवन बॉर्डर पर पहुंची। जहां पर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तथा पदयात्रा में शामिल साधु संतों का कोटवन गांव स्थित ब्रजभूषण मंदिर के महंत माधवदास महाराज सहित अन्य संतों के साथ प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय, प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, रामलीला संस्थान के पूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर वार्ष्णेय, समाजसेवी विवेक चौधरी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान पीठाश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की बरसाना के मन्दिर से आयीं बेटियों ने आरती उतारी। विद्वानों द्वारा स्वस...