मऊ, सितम्बर 5 -- मऊ। 'संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के बाबत दो से 12 सितंबर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग की हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम एवं वन स्टॉप सेंटर की टीम के समन्वय से रानीपुर विकास खंड सभागार में गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को महिला कल्याण विभाग और अन्य विभागों द्वारा संचालित महिलाओं और बालक-बालिकाओं से संबंधित समस्त योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डिस्ट्रिक मिशन को-ऑर्डिनेटर अर्चना राय ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के बारे में जो भी इच्छुक बालिकाएं-महिलाएं हों, उनको जिसमें भी रुचि हो जैसे, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर कोर्स इत्यादि प्रशिक्षण के बारे में एवं समस्त हेल्पलाइन नंबरों की जान...