मुजफ्फर नगर, जून 24 -- गांव हबीबपुर सीकरी में टूटी सड़क के कारण पहली बारिश ही ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। थाना फुगाना के गांव हबीबपुर निवासी अरुण सैनी ने बताया कि गांव में शिव मंदिर से लेकर ख़मरू अंसारी के मकान तक रास्ते की स्थिति बहुत ही जर्जर है। दो बूंद पड़ते ही वहां से ग्रामीणों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक ओर तहसील के अधिकारियों से कर चुके है। लेकिन समाधान कुछ नहीं हुआ, खाली आश्वासन ही मिलता रहा है। इस सम्बंध में बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि शीघ्र ही सड़क को ठीक कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...